Motivational Quotes In Hindi प्रेरक उद्धरण हिंदी में
Motivational Quotes In Hindi प्रेरक उद्धरण हिंदी में
वक्त मेरा हो ना हो,
पर मैं अपना वक्त
ला कर रहूंगा।
जीवन में हमेशा शांत रहिए,
आप अपने आप को
बहुत मजबूत पाएंगे।
क्योंकि लोहा जब ठंडा होता है
तो वह बहुत मजबूत होता है,
और जब गर्म होता है तो कोई भी
व्यक्ति उसका आकार बदल देता है,
इसलिए जब भी गुस्सा आए शांत रहिए।
जीवन में क्या करना हैं,
यह रामायण सिखाती है,
जीवन में क्या नहीं करना हैं
यह महाभारत सिखाती हैं,
और जीवन कैसे जीना हैं,
यह भागवत गीता सिखाती हैं..
अगर जीवन मे कभी मौका
मिले तो सारथी बनने का
प्रयास करना स्वार्थी नही !
कुँए में उतरने के बाद बाल्टी झुकती है,
लेकिन झुकने के बाद भर कर ही बाहर निकलती है।
जीवन भी कुछ ऐसा ही है,
जो झुकता है वो अवश्य कुछ न कुछ लेकर ही उठता है
यहीं जिन्दगी जीने का सार हैं
लोग कहते हैं कि धोखे से बचकर रहो,
but कौन समझाए इस लोगों को कि.....
धोखे में आने के लिए लोगों का भला करना पड़ता है,
तो क्या हम भला करना ही छोड़ दे....??????
बस यही थी मेरी जिंदगी में आज की सिख..
बस यही थी मेरी जिंदगी में आज की सिख..
Very nice👍
ReplyDeleteTy
DeleteNice
ReplyDelete