🌸🌼 सुविचार🌼🌸
🌸🌼 सुविचार 🌼🌸
खुद को एक अलग और बेहतर तरीके से जीवन जीने के लिए चुनौति दे,
अगर अभी नहीं तो फिर कब।
🌸🌼 सुविचार 🌼🌸
मौसम या दिन अच्छा -
बुरा नहीं होता। अच्छा
ओर बुरा उसे देखने का
नज़रिया होता है।
🌸🌼सुविचार🌼🌸
संभव और असंभव के
बीच की दूरी, व्यक्ति के
निशचय पर निर्भर करती है।
🌸🌼सुविचार🌼🌸
जब आप ख़ुश हो तो इतने
ख़ुश रहे की दूसरे आपको देखे
तो वे भी खुश हो जाएं।
🌸🌼सुविचार🌼🌸
नियत अच्छी हो और मेहनत
सच्ची हो तो कामयाबी
जरूर मिलती हैं।
🌸🌼 सुविचार 🌼🌸
मक्का-मदीना बंद
है,वेटिकन बंद है,
सिरदी विनायक और
शिरडी भी बंद है...
लेकिन आधुनिक मंदिरों
यानी अस्पतालों में डाक्टर
24 घंटे काम कर रहे है।
हमें अपने सभी डॉक्टरों,
नर्स और हेल्थकयर स्टाफ
पर गर्व है।
🌸🌼सुविचार 🌼🌸
बीमार की कड़वाहट के
बाद ही व्यक्ति स्वास्थ्य की
मधुरता समझ पाता है।
🌸🌼 सुविचार 🌼🌸
जिंदगी में अवसर खुद
पैदा नहीं होते, आप
उन्हें बनाते हैं।
Comments
Post a Comment